Tuesday, 31 January 2017

वास्तविक सुख


"-- एक आदमी ने मूर्तिकार से पूछा -- " आप पत्थर से इतनी सुन्दर मूर्ति कैसे बना लेते हैं ?"
उसने उत्तर दिया --
"-उसमें सुन्दरता पहले से छुपी हुई रहती है ! मैं सिर्फ़ अतिरिक्त पत्थर हटाता हूँ ! "
वास्तविक सुख , आपके अन्दर ही छुपा हुआ है ! सिर्फ़ अतिरिक्त चिन्ताएं हटा दें !

No comments:

Post a Comment